loading..

रोग एवं उनका निदान

रोग एवं उनका निदान

आयुर्वेद जैसे महान एवं गूढ़ तथा जटिल विषय जो सागर से भी विशाल है पर विशद वर्णन लिखना एक अत्यंत कठिन व दुष्कर कार्य है । परन्तु आयुर्वेद के महान पण्डितो व अपने पूर्वजों की सद्प्रेरणा एवं परोक्ष मार्ग दर्शन से सम्भव हो पाया है । निम्नलिखित रोगों का विवरण और उनका निदान अपने परिवार के 160 वर्षों से (1855 से) 6 पीढ़ियों के अनुभवों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है ।
यह केवल चिकित्सको के प्रयोग हेतु है । साधारण व्यक्ति द्वारा अधूरे ज्ञान होने के कारण प्रयोग करने पर हानि हो सकती है ।